चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में एक महिला को ऑनलाइन जॉब के झांसे में फंसा कर साइबर ठगों ने 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। सेक्टर 11-बी की रहने वाली स्निग्धा रेड्डी ने जब साइबर सेल को इसकी शिकायत दी, तो जांच में सामने आया कि यह एक संगठित ठगी गिरोह का हिस्सा था। मामले में पुलिस ने मोहाली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पता चला है कि इसका नेटवर्क देश के अन्य हिस्सों में भी फैला हुआ है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सनी और विजय कुमार के रूप में हुई है, जो मोहाली के नया गांव इलाके के निवासी हैं। साइबर सेल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इरम रिजवी की टीम ने इन दोनों को दबोचा। पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने मिलकर महिलाओं को ऑनलाइन जॉब का झांसा देने वाले गैंग से मिलकर काम किया, जहां लोगों को आसान टास्क देकर पहले भरोसा जीता जाता था और फिर धीरे-धीरे उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी।
स्निग्धा रेड्डी को वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से जॉब ऑफर आया था, जिसमें उन्हें वीडियो पर लाइक जैसी छोटी-छोटी चीज़ें करनी होती थीं। शुरू में 1000 रुपये इन्वेस्ट करने पर उन्हें 1300 रुपये वापस मिले, जिससे उन्हें विश्वास हो गया। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर उनसे प्रीपेड टास्क के नाम पर बड़ी रकम ली जाती रही। इस तरह उन्होंने अलग-अलग किस्तों में 11 लाख रुपये दे दिए, लेकिन जब कोई रिटर्न नहीं मिला, तब उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ।
पूछताछ में आरोपी सनी ने बताया कि उसके खाते में 50 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था और वह कमीशन पर बैंक अकाउंट खुलवाने का काम करता था। वहीं, विजय कुमार ने उसे इस पूरे गिरोह से जोड़ा था। दोनों ने कबूल किया है कि इस गैंग में कई और लोग शामिल हैं और यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। अब साइबर सेल उनकी मदद से बाकी ठगों की तलाश कर रही है।